उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामनगर शहर के छोटे बॉलीवुड कलाकार सोमांश सिंह डंगवाल टीवी शो में जज की भूमिका में आएंगे नजर।

Spread the love

रामनगर शहर के छोटे बॉलीवुड कलाकार सोमांश सिंह डंगवाल टीवी शो में जज की भूमिका में आएंगे नजर।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर शहर के छोटे बॉलीवुड कलाकार सोमांश सिंह डंगवाल पुत्र सभासद भुवन सिंह डंगवाल एक टीवी शो में जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जैसा कि सभी जानते हैं बॉलीवुड के छोटे कलाकार सोमांश डंगवाल जो आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है, खुद की मेहनत और लगन की वजह से बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुके हैं, पिछले दो सालों से वह बॉलीवुड परिवार का हिस्सा है और आज कई टीवी सीरियल्स,मूवी,वेब सीरीज और ऐड में काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "SSP के निर्देश पर पंचायत चुनाव हेतु ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान घोषित"

 

 

 

बड़े-बड़े चैनल हो या प्रोडक्शन हाउस में सोमांश की अपनी एक खासी पहचान है,सोमांश के पिछले दो वर्षों में चले आ रहे कई टीवी सीरियलों में काम करते हुए अब दंगल चैनल पर कार्यक्रम *किचन की जंग, दंगल फैमिली के संग* मे ेएक जज कि भूमिका मे काम कर रहे है,उनके पिता भुवन सिंह डंगवाल सभासद नगरपालिका रामनगर से बातचीत करते हुवे बताया गया की,सोमांश के लिए यह उपलब्धि बहुत बड़ी है अपनी उम्र में सबसे छोटे कलाकार होने के बावजूद किसी कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाना अपने आप में एक बहुत बड़ा अचीवमेंट है, लोग जहां आज किरदार वह भूमिका निभा रहे हैं वहीं सोमांश इस छोटी सी उम्र में जज की भूमिका पूर्ण कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  मतदान सामग्री के साथ रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान।

 

 

 

, जो उनके भविष्य में उनके लिए एक मील का पत्थर भी साबित होगी, हम सोमांश की इस उपलब्धि पर बहुत ज्यादा प्रसन्न है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, साथी आप सभी पत्रकार बंधुओ का भी धन्यवाद अदा करते हैं कि आप सभी के द्वारा जो सहयोग सोमांश को प्राप्त हुआ है शायद उसी की वजह से आज लगभग पूरे विश्व व देश में सोमांश को लोग पहचानते है।

यह भी पढ़ें 👉  "भ्रामक प्रचार और धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार