उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग में वृक्षारोपण व स्वच्छता शपथ के साथ सेवा पखवाड़ा शुरू

Spread the love

 

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग में वृक्षारोपण व स्वच्छता शपथ के साथ सेवा पखवाड़ा शुरू

*सेवा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ – रामनगर में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता शपथ के साथ हुई शुरुआत।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

देशभर में 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पर्व / सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रामनगर वन विश्राम गृह, रामनगर में आज सेवा पखवाड़े का शुभारंभ विशेष कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने युवाओं को दिया आश्वासन - हर पात्र अभ्यर्थी को मिलेगा निष्पक्ष अवसर

इस अवसर पर दो प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की गईं:

1. वृक्षारोपण कार्यक्रम:
पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। यह पहल जैव विविधता को बढ़ाने, कार्बन अवशोषण को प्रोत्साहित करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली का उपहार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

2. स्वच्छता शपथ ग्रहण:
उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों ने स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज निर्माण हेतु जागरूकता फैलाने की शपथ ली।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि को विकास का प्रमुख इंजन मानते हुए किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाई गई 5 लाख रुपये तक

 

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी:

ध्रुव सिंह अमर्तोलिया, प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर वन प्रभाग, रामनगर, अमित ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, कामिनी आर्य, एसडीओ, फतेहपुर, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर वनप्रभाग, तराई पश्चिमी वन प्रभाग एवं रामनगर अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी

इस अवसर पर वक्ताओं ने सेवा पखवाड़े के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल स्वच्छता और हरियाली के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि सामुदायिक सहभागिता को भी मजबूत करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आगामी दिनों में भी वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैलियाँ और अन्य जनहितकारी गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।

 

 

उपरोक्त के अतिरिक्त कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सभी रेंजों एवं वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र कालागढ़ में भी प्रशिक्षुओ के साथ सेवा पर्व का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।

मीडिया सेल,
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व