उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पर्यावरण मित्रों को प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे द्वारा किया गया सम्मानित ।

Spread the love

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पर्यावरण मित्रों को प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे द्वारा किया गया सम्मानित ।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पर्यावरण मित्रों को प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे द्वारा सम्मानित किया गया।बता दें कि महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विगत दिवसों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने में अपनी कर्तव्यनिष्ठ सेवाओं का निर्वहन करने वाले पर्यावरण मित्रों किरन देवी एवं सौरभ को प्राचार्य प्रो. एम.सी.पाण्डे ने सम्मानित किया। किरन एवं सौरभ को अपने दायित्वों को सकुशल पूर्ण करने के फलस्वरूप प्राचार्य द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

इस अवसर पर प्रो. जेएस नेगी, डॉ.सुमन कुमार, डॉ.योगेश चंद्र, डॉ.दीपक खाती, डॉ.डी.एन.जोशी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविन्द सिंह जांगपांगी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन।