उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

सभासद भुवन सिंह डंगवाल व क्षेत्रीय आशाकार्यकर्ता पूनम तिवारी के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में गर्भवती महिलाओं को बाँटा पोषण आहार

Spread the love

सभासद भुवन सिंह डंगवाल व क्षेत्रीय आशाकार्यकर्ता पूनम तिवारी के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में गर्भवती महिलाओं को बाँटा पोषण आहार

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

आज दिनांक 28 दिसंबर को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर द्वारा पंपापुरी क्षेत्र में नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल व क्षेत्रीय आशाकार्यकर्ता पूनम तिवारी के द्वारा प्रगति महिला आरोग्य समिति गुलरघट्टी के नेतृत्व मे गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार बांटा गया, जिसमे यूपीएचसी के पीएचसी सचिन बिष्ट, एएनएम सरोज, हिमांशी मेहरा,ज्योति मवाड़ी नें प्रतिभाग किया

यह भी पढ़ें 👉  31 जुलाई की मतगणना से पहले प्रशासन ने कसी कमर, 1580 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।

 

 

,सुविधाप्राप्त करने वाली महिलाओं मे हेमा गवारी, लिफा आर्या, गीतांजलि सती, रेखा रावत आदि महिलाओ को धात्री अवस्था मे गोद भराई दि गयी कार्यक्रम मे ,कार्यक्रम मे यसोदा मेंदौलिया,कविता जोशी, नंदी बधानी, गीता सती व कई अन्य महिलाए उपस्तिथ थी,सभासद द्वारा सभी महिलाओ को स्वयं और बच्चों के पोषण व आहार पर ध्यान देने हेतु बताया गया।आशाकार्यकर्ता पूनम तिवारी द्वारा लकक्ष्मी किट,सुकन्या धन व नंदा गौरा के बारे मे भी जानकारी दि गयी, ततपश्चात् सभी के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट