निवर्तमान सभासद रूबीना सैफी द्वारा रामनगर में 43 पेंशनधारकों के लिए पोस्ट ऑफिस खाते खोले गए
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
निवर्तमान सभासद के द्वारा लगाये गये कैम्प मे 43 पेंशनधारको ने पोस्ट ऑफिस के खाते खुलवाये रामनगर। नगर पालिका की वार्ड 18 (बम्बाघेर-मोतीमहल) की निवर्तमान सभासद रूबीना सैफी के निवास पर शिविर मे 43 वृद्वा, विधवा, तलाकशुदा, विकलांग पेंशन धारको के इंडिया पोस्ट पेमंेट बैंक मे खाते खोले गये।
इस मौके पर डाककर्मी कमल सनवाल के द्वारा ग्राहको के खाते खोले गये तथा निवर्तमान सभासद रूबीना सैफी, डॉ. जफर सैफी, अली फरीदी, अमनदीप बालिया, इकरा अब्बासी के द्वारा सहयोग किया गया। कैम्प मे आये ग्राहको को योजना के बारे मे बताते हुये रामनगर पोस्ट ऑफिस के डिप्टी हेड पोस्टमार्टर गुलजार हुसैन ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा वृद्वा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, तलाकशुदा पेंशन, छात्र-छात्राओ की छात्रवृति के लिये केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा बेंको मे आधार सीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये है जिसके तहत पेंशन धारको के खाते पोस्ट ऑफिस मे आईपीपीबी के तहत खोले जा रहे है
जिसके तहत ग्राहक मोबाइल मे एप के जरिये बिजली व पानी के बिल जमा करने, मोबाईल रिचार्ज व खाते से रकम को यूपीआई पिन के जरिये गूगल पे मे ट्रॉस्फर करने व अपने खाते की मिनी स्टेटमेंट देखने की सुविधाओ का लाभ उठा सकते है तथा जिन ग्राहको के पास एनरॉइड मोबाइल नही होंकर सिम्पल मोबाइल हांेगा तो ऐसे ग्राहक पोस्ट ऑफिस मे जाकर अपना अंगूठा लगाकर अपने खाते का परिचालन कर सकते है। उनके अनुसार समाज कल्याण विभाग के द्वारा पेंशनधारको के बंेक अकाउं की जगह उनके पोस्ट ऑफिस के एकाउंट को लिंक कर दिया जायेंगा तथा आगामी अक्टुबर माह से पेंशन सम्बधित पेंशन धारक के खाते मे आना शुरू हो जायेंगी। इधर नैनीताल जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्ड़ियाल ने बताया समाज कल्याण विभाग से पेंशन लेने वाले जिले के 2721 बुर्जुगो ने यदि 31 अगस्त तक अपने आधार सीडिंग नही करायी तो सितम्बर माह से उनके खातो मे पेंशन आनी बंद हो जायेंगी। उन्होने बताया कि आधार सीडिंग के लिये हर ब्लॉक मे शिविर लगाये जा रहे है।