उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व के कार्बेट टाइगर रिजर्व में पंजीकृत नेचर गाइडों तथा वाहन चालकों हेतु पर्यटन अनुकूलन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Spread the love

कार्बेट टाइगर रिजर्व के कार्बेट टाइगर रिजर्व में पंजीकृत नेचर गाइडों तथा वाहन चालकों हेतु पर्यटन अनुकूलन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत पर्यटन वर्ष 2023-24 के सफल संचालन हेतु टाइगर कन्जरवेशन फाउण्डेशन फार सी०टी०आर० द्वारा 10 जुलाई 2023 से आज दिनांक 13 सितम्बर 2023 तक चार चरणों में कार्बेट टाइगर रिजर्व में पंजीकृत नेचर गाइडों तथा वाहन चालकों हेतु पर्यटन अनुकूलन कार्यशाला का आयोजन किया गया, तीन दिन तक चलने वाले प्रत्येक चरण में प्रतिदिन दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  युवक से मारपीट केस ने पकड़ा तूल, भाजपा कार्यकर्ताओं का कोतवाली घेराव

 

आज दिनांक 13 सितम्बर 2023 तक चार चरणों में कुल 23 कार्यशालाओं का सफल आयोजन किया गया जिसमें कुल 162 नेचर गाइड एवं 693 वाहन चालकों को प्रशिक्षित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण गढ़वाल में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़: मुख्यमंत्री धामी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को दी हरी झंडी

 

कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक, डॉ० धीरज पाण्डेय के निर्देशन में उप निदेशक  दिगांथ नायक, उप वन संरक्षक, कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग,  आशुतोष सिंह, पार्क वार्डन,  अमित कुमार ग्वासाकोटी, तितली फाउण्डेशन के  संजय सोन्धी के अतिरिक्त, एन०एस०आई० से डॉ० रमन कुमार, प्रकृतिविद्  राजेश भट्ट तथा  बची सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी ईको टूरिज्म यूनिट  निर्मल कुमार पाण्डेय व वन आरक्षी संतोष सिंह बिष्ट द्वारा पर्यटन अनुकूलन कार्यशाला के सफल संचालन हेतु विशेष योगदान दिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री धामी ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल) ।