जरा हटके रामनगर

उत्तराखंड प्रभारी  बरिन्दर कुमार गोयल के हल्द्वानी पधारने पर एक बैठक का किया आयोजन।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी  बरिन्दर कुमार गोयल (विधायक पंजाब) एवं सह प्रभारी  रोहित महरोलिया (विधायक दिल्ली) प्रथम बार 18 मई 2023 को प्रातः 12.00 बजे हल्द्वानी पधार रहे हैं। इस संदर्भ में आज दिनांक 14 मई 2023 को आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय खंडेलवाल भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी उत्तराखंड के स्वागत समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  यातायात कर्मी की कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर व्यापार मंडल ने किया सम्मानित,* *सोने चांदी के आभूषण तथा कीमती सामान से भरा ट्रॉली बैग दंपत्ति के घर जाकर किया था सुपुर्द,*

 

 

18 मई 2023 को सर्वप्रथम प्रभारी एवं सह प्रभारी जी को एक टीम रिसीव करेगी उसके उपरांत उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लायेंगे उसके उपरांत उत्तराखंड संस्कृति के के अनुसार स्वागत और उसके बाद एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन एवं कार्यकर्ता संबोधन कार्यक्रम होगा।

 

 

आज कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत, अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष जगतार सिंह बाजवा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट, प्रदेश संगठन सचिव समित टिक्कू , प्रदेश संगठन सचिव चंदशेखर पांडेय, प्रदेश संगठन सचिव हेम आर्य, नैनीताल जिला अध्यक्ष राजीव लोचन, जिला अध्यक्ष काशीपुर सुभाष व्यापारी, जिला महासचिव संगठन देवेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष नैनीताल उमेश जोशी, नैनीताल जिला सचिव सूरज कुमार, कालाढूंगी विधानसभा अध्यक्ष संजय कश्यप, अब्दुल कादिर, दीपक पांडेय, शंकर गोस्वामी, शानू खान, श्रीकांत खंडेलवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे, प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहां कि प्रभारी जी एवं सह प्रभारी जी का स्वागत कार्यक्रम भव्य होगा। रावत ने सभी कार्यकर्ता साथियों को एवं पार्टी शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी एवं मिष्ठान वितरण किया पंजाब लोकसभा सीट जितने एवं उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए पार्टी शीर्षनेतृत्व का आभार व्यक्त किया एवं उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  पंपापुरी से एक थैला एक थाली अभियान का किया शुभारंभ।