जरा हटके रामनगर

ढिकुली के एन सी सी कैडेट्स तथा विद्यार्थियों ने ग्रामसभा ढिकुली के पारंपरिक जलस्रोतों , गधेरे व प्राचीन शिवमंदिर के आसपास चार कट्टा सूखा कूड़ा किया एकत्रित ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

रामनगर| भारत सरकार की स्वच्छता योजना के अंतर्गत पुनीत सागर अभियान के क्रम में राइकॉ ढिकुली के एन सी सी कैडेट्स तथा विद्यार्थियों ने ग्रामसभा ढिकुली के पारंपरिक जलस्रोतों , गधेरे व प्राचीन शिवमंदिर के आसपास चार कट्टा सूखा कूड़ा एकत्रित किया । एकत्रित कूड़ा वेस्ट वेरियर्स संस्था के सुपुर्द किया|गौरव गोस्वामी व कोमल आर्य ने स्थानीय ग्रामीणों से अनुरोध किया कि पर्यावरण की सुरक्षा व संतुलन को बनाये रखने के लिए यह जरूरी है कि अपने आसपास साफ सफाई रखें, तथा पॉलीथीन का उपयोग कम से करें प्रकृति के लिए वही श्रेयस्कर होगा|प्राकृतिक जल स्रोत आगामी भावी पीढ़ी के लिए हमारी तरफ से एक विरासत अन उपहार है। इसको हमें संरक्षित कर सुरक्षित रखना है।

यह भी पढ़ें 👉  माउंट सीनाई स्कूल, रामनगर: 30 वर्षों की उत्कृष्टता का भव्य जश्न

 

इस अवसर पर एन सी सी शिक्षक रमेश बिष्ट ,तथा संतोष तिवारी ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक तथा पॉलिथीन से होने वाले नुकसान और दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया तथा प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने की अपील के साथ ही सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य आशाराम निराला ने बच्चों की पहल की सराहना की|

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार-रविवार को भारी वाहनों पर रोक, यह रहेगा ट्रैफिक प्लान"