रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
रामनगर। देवभूमि मीडिया क्लब, रामनगर की बैठक मे एडवोकेट नावेद सैफी को क्लब का ऑडीटर मनोनित किया गया तथा आगामी 26 जनवरी को होने वाले सद्भावना किक्रेट मैच हेतू रूपरेखा तैयार की गयी। एक होटल मे क्लब केे अध्यक्ष जितेन्द्र पपनै की अध्यक्षता व महासचिव राजीव अग्रवाल के संचालन मे समपन्न हुयी बैठक मे सर्वसम्मति से एडवोकेट नावेद सैफी को क्लब का ऑडीटर मनोनित किया गया। बैठक मे सभी पत्रकारो ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाये दी तथा आगामी 26 जनवरी को सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन कराये जाने सहित अन्य मुद्दो पर चर्चा की गयी।
बैठक मे क्लब के संरक्षक विनोद पपनै, हरीश भट्ट, गणेश रावत, अध्यक्ष जितेन्द्र पपनै, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जफर सैफी, ऑडीटर एडवोकेट नावेद सैफी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट गणेश कुमार गगन, इधर क्लब के सभी सदस्यो ने सैफी को शुभकामनाये दी।