उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में कारगिल वीरों को याद कर हुआ देशभक्ति का सैलाब।

Spread the love

एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में कारगिल वीरों को याद कर हुआ देशभक्ति का सैलाब।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर, 26 जुलाई:कारगिल युद्ध के वीर शहीदों की स्मृति में आज एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज, रामनगर में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव ने सभी विभागों को पोर्टल पर प्राथमिकता निर्धारण के निर्देश दिए

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा द्वारा शहीदों के नाम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद एनसीसी अधिकारी चन्द्र शेखर मिश्र, जफर अली एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कैडेट अंडर ऑफिसर शौर्य अनंत सिंह ने कारगिल विजय दिवस का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि और उसमें भारतीय सैनिकों के पराक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा के प्रेरणादायक शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा—

“या तो मैं तिरंगा फहराकर लौटूंगा, या उसमें लिपटा रहूंगा, लेकिन मैं जरूर लौटूंगा।”

कार्यक्रम में छात्रा तनुजा जोशी ने शहीदों के सम्मान में एक भावपूर्ण देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित सभी जनों को भावविभोर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे भुट्टा भून रहे श्री महातम की ठेली पर रुककर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का दिया संदेश

इस मौके पर शिक्षिकाओं नीलम सुंदरियाल, नेहा गुप्ता एवं मोनिका द्वारा शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया गया, जिसे सभी ने देश सेवा के प्रतीकात्मक कार्य के रूप में सराहा।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, त्रियुगीनारायण समेत कई स्थल होंगे विकसित

कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर शिक्षक मेवालाल, राजीव शर्मा, चेतन स्वरूप, शिवेन्द्र विक्रम, डॉ. प्रभाकर पांडे, चारु तिवारी, के.सी. त्रिपाठी, सर्वेश मलिक, दिव्या पाठक, सरला मर्तोलिया, अंकना शाह, हरीश बिष्ट सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चंद्र पांडे द्वारा किया गया।