वीर शहीदों की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कई बार लोगों की आंखें हुई नमl
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
*गढ़वाल कुमाऊँ विकास समिति* के द्वारा आयोजित कार्यक्रम *एक शाम शहीदों के नाम* रामनगर *नगर पालिका ऑडिटोरियम हॉल* जोश और उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में *रिटायर्ड कर्नल आलोक पांडे जी* व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर जिला नैनीताल *श्री बलजीत भाकुनी जी* मौजूद रहे। सर्वप्रथम सभी वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद गढ़वाल कुमाऊँ विकास समिति के अध्यक्ष *श्री शिशुपाल सिंह रावत जी* व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में *32 स्कूलों* के बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चों ने देशभक्ति के गानों पर शानदार प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल पांडे जी ने समिति के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जब भी सैनिकों के सम्मान में कोई कार्यक्रम होता है तो मैं वहां जरूर पहुंचता हूं रिकॉर्ड कर्नल पांडे आज *कुमाऊं जोन के उपनल के डायरेक्टर* के पद पर है उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उपनल में कोई भी कार्य मेरे लायक होगा तो वह उसको पूर्व सैनिकों के आश्रितों को उपनल के माध्यम से नौकरी देने का काम करेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकार रामनगर *श्री बलजीत भाकुनी जी* ने राष्ट्र भक्ति के गानों पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नाच गानों की बहुत ही सराहना की।
उन्होंने समिति को और समिति के सभी पदाधिकारी को देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्य करें के लिए बधाई दी। समिति के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि समिति *पिछले 8 सालों* से लगातार *एक शाम शहीदों के नाम* कार्यक्रम करके *12 शहीद परिवारों* और *5 सेना पदकों* से सम्मानित जवानों को सम्मानित करती है।
उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले लोगों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में विशेष रूप से श्री गिरीश घुगतियाल जी चेयरमैन कौशल एकेडमी (इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी ), राजीव अरोड़ा जी ( कुंदन स्वीट्स जीते सब का मन), अतुल मल्होत्रा जी (अध्यक्ष कल्पतरु वृक्ष मित्र), डॉ निकुंज अग्रवाल (पॉलीक्लिनिक रामनगर), प्रणव गोयल (बट्टू लाल ज्वेलर्स ), शौर्य अग्रवाल (इसपोर्टिंवा नवीन चौहान (जनरल मैनेजर अनतम गेटवे रिसोर्ट ), गुरप्रीत (चाट का चस्का), इक़बाल सिंह (दवाबा दा ढाबा), सोहन सिंह बिष्ट ( मुख्य जीवन बीमा सलाह कार ( CLIA) अध्य्क्ष क्लब सदस्य ,श्री सुरेंदर कुमार शर्मा (प्रधनाचार्य ग्रीन फील्ड एकेडमी ), अर्जुन पाल (कॉर्बेट विंडो) कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार आंचल रावत रिo सूबेदार मेजर नवीन पोखरियाल जी द्वारा किया गया।
सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम ग्रीन फील्ड सीनियर सेकेंडरी पीरूमदारा रामनगर, दून स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गैबुआ, समर्थ शिक्षणतरीक्षा, श्री गुरु नानक एकेडमी,4 स्टार एकेडमी, संस्कृति सिंगल बर्ड आदि स्कूल मौजूद रहे है एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में भागीरथ लाल चौधरी दिनेश मेहरा भुवन डंगवाल
श्रीमती शक्तेश्वरी रावत कुंदन सिंह रावत नरेंद्र सिंह रावत प्रभात ध्यानी ओम प्रकाश शर्मा सोहनलाल भारत प्रसाद कंडवाल जीएस रावत एडवोकेट जगतपाल सिंह रावत मनोज शर्मा श्रीमती प्रतिभा सिंह धनंजय सैनी सत्येंद्र सिंह नेगी भारत बंधु रावत राकेश रावत अजय शर्मा श्रीमती गोदावरी रावत श्रीमती ममता देवी सुरेंदर कुमार शर्मा,श्री गौरव रावत, विजेंद्र कुमार, विकास बिष्ट, तरुण जोशी,श्रीमती मोनिका, श्रीमाती जानकी,श्रीमती सरोजनी वर्मा, मानसी आदि मौजूद रहे।

