उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“बिजरानी रेंज में ‘Living with Tiger’ बैठक: मानव-वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल।

Spread the love

“बिजरानी रेंज में ‘Living with Tiger’ बैठक: मानव-वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

आज 28.08.2023 को बिजरानी रेंज के हिम्मतपुर डोटियाल ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में बिजरानी रेंज स्टाफ एवं स्कूली बच्चों के मध्य मानव-वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण के तहत Living with Tiger पर एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्कूली बच्चों को वन एवं वन्यजीव संरक्षण तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण हेतु जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  "मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के युवाओं से संवाद कर विकास का संकल्प दोहराया

 

उन्हें पारिस्थितिकी तंत्र में बाघ एवं उसकी भूमिका के महत्व से अवगत कराया गया। स्थानीय निवासियों को मानव वन्यजीव संघष के निदान हेतु अपने व्यवहार में आवश्यक परिवर्तन किये जाने हेतु जानकारी भी उपलब्ध कराई गई तथा वन विभाग को सहयोग करने की अपील की गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का RIMC देहरादून में कैडेट्स को संबोधन: जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए ताकत और ज्ञान का विकास करें।

स्कूली बच्चों द्वारा वन विभाग को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान बैठक/गोष्ठी में  गोविन्द बल्लभ जोशी, उपराजिक,  नवीन चंद्र पपने, वन दरोगा,  मोहन उप्रेती, वन आरक्षी, श्रीमती चित्रा वर्मा, प्रधानाचार्य तथा स्कूली बच्चें आदि उपस्थित रहे।