उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“रामनगर जीजीआईसी में नशे की रोकथाम पर विधिक जागरूकता शिविर”

Spread the love

“रामनगर जीजीआईसी में नशे की रोकथाम पर विधिक जागरूकता शिविर”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर, 28 अगस्त 2025। तहसील विधिक सेवा समिति रामनगर के तत्वावधान में जीजीआईसी रामनगर में “नशे की रोकथाम एवं नशीली दवाइयों के दुरुपयोग” विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जुडिशियल मजिस्ट्रेट सुश्री अंजू रहीं। उन्होंने छात्राओं को कानून की जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में युवाओं को विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए और नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में भी इस विषय पर संवाद करें तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए बड़ों से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  *ज्योति अधिकारी को भारी धनराशि, उपबन्धों व कड़ी शर्तो पर मिली जमानत, एक गलती और फिर जेल* *जनाक्रोश अभी भी बरकरार, शिकंजा और कस सकता है जमानत के बाद भी संकट है बरकरार, अन्य जनपद भी बन सकती है मुसीबत*

अधिकार मित्र जीवन सत्यवली ने विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी दी और बच्चों से नशे की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व सहायक गिरफ्तार

रामनगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष ललित तिवारी ने छात्रों से आग्रह किया कि वे नशे और नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में अपने घर-परिवार और आसपास के लोगों को अवश्य जागरूक करें।
पुलिस विभाग के प्रतिनिधि ने भी युवाओं से नशे से दूर रहने और स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  खुशबूदार फसलों को मिलेगा बढ़ावा, सगन्ध पौधा केंद्र को और मजबूत करने के निर्देश

शिविर में कोर्ट स्टाफ विकास भारद्वाज, नितेश, पुलिस विभाग के अधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं।

अंत में जीजीआईसी की प्रधानाचार्या श्रीमती माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का आग्रह किया।