उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“रामनगर जीजीआईसी में नशे की रोकथाम पर विधिक जागरूकता शिविर”

Spread the love

“रामनगर जीजीआईसी में नशे की रोकथाम पर विधिक जागरूकता शिविर”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर, 28 अगस्त 2025। तहसील विधिक सेवा समिति रामनगर के तत्वावधान में जीजीआईसी रामनगर में “नशे की रोकथाम एवं नशीली दवाइयों के दुरुपयोग” विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जुडिशियल मजिस्ट्रेट सुश्री अंजू रहीं। उन्होंने छात्राओं को कानून की जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में युवाओं को विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए और नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में भी इस विषय पर संवाद करें तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए बड़ों से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूटी से चरस तस्करी कर रहे युवक को हल्द्वानी पुलिस ने दबोचा, 497 ग्राम चरस बरामद

अधिकार मित्र जीवन सत्यवली ने विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी दी और बच्चों से नशे की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  मॉडर्न पेंटाथलॉन में दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीतने वाली भार्गवीं रावत को राज्य सम्मान

रामनगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष ललित तिवारी ने छात्रों से आग्रह किया कि वे नशे और नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में अपने घर-परिवार और आसपास के लोगों को अवश्य जागरूक करें।
पुलिस विभाग के प्रतिनिधि ने भी युवाओं से नशे से दूर रहने और स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  मुजफ्फरनगर की मैजिक डांस एकेडमी ने उत्तराखंड में मचाई धूम

शिविर में कोर्ट स्टाफ विकास भारद्वाज, नितेश, पुलिस विभाग के अधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं।

अंत में जीजीआईसी की प्रधानाचार्या श्रीमती माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का आग्रह किया।