“वन सुरक्षा में कदम: तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कर्मचारियों की पहल”
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर, श्रीमान वन क्षेत्राधिकारी बैलपड़ाव एवं रेंज के कर्मचारियों के साथ वनों की अग्नि से सुरक्षा के तहत चूनाखान क.स.1(स) व 2 में अग्नि बटिया तथा
बेस लाइन में सूखे पत्तों की ब्लोअर मशीन द्वारा सफाई तथा रेक से एकत्रित कर निस्तारण की कार्यवाही की गई