जरा हटके रामनगर

रामनगर पम्पापुर में सभासद व क्षेत्रवासियो ने धूमधाम से की भूमिया देवता की पूजा अर्चना।

Spread the love

रामनगर पम्पापुर में सभासद व क्षेत्रवासियो ने धूमधाम से की भूमिया देवता की पूजा अर्चना।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहल्ला पंपापुर के क्षेत्रवासियों व नगरपालिका सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा रामनगर शहर में स्थित एकमात्र भूमिया देवता की पूजा अर्चना व भंडारा किया गया,पुजारी जी व सभासद द्वारा सम्पूर्ण शहर व अपनें स्थानीय लोगो की मनोकामना पूर्ण होने व भूमिया देवता का आशीर्वाद प्रत्येक परिवार पर हमेशा बनाए रखने हेतु पूजा अर्चना की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विदेश संपर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

 

 

हर बार की तरह विधिवत पूजा अर्चना के बाद भूमिया देवता के भंडारे में पुवे प्रसाद स्वरूप बाँटे गए, मंदिर मे पूजा अर्चना से पूर्व क्षेत्रीय लोगो द्वारा मंदिर मे अपनी तरफ से भेंट (आटा,गुड़,चीनी,तेल)दिया गया, तत्पश्चात स्थानीय लोगो द्वारा व मंदिर पुजारी द्वारा भंडारे का पकवान पुए बनाकर शुरू किया सर्वप्रथम भगवान श्री भूमिया देवता को भोग लगाया गया तातपश्चात् पुजारी जी द्वारा स्थानीय लोगो को प्रसाद बाँटा गया।

 

 

 

सभासद द्वारा बताया गया यह भूमिया मंदिर पुरे शहर का ेएक मात्र पर्वतीय भगवान भूमिया देवता का मंदिर पम्पापुरी मे है, जिसकी प्रत्येक वर्ष पूजा कर भंडारा किया जाता है, माना जाता है की भूमिया देवता उत्तराखंड के भूमि रक्षक के रूप मे पूजे जाते है, इसी वजह से इन्हे क्षेत्रपाल भी कहा जाता है, खेतो मे बुवाई से पूर्व किसान बीज के कुछ दाने भूमिया देवता के मंदिर मे बिखेर देते है। पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा तराई थारू व बुक्सा जनजाति मे भी भूमिया देवता की बहुत ज्यादा मान्यता है, आज़ हुवे कार्यक्रम मे क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता द्वारा बहुत सहयोग भी किया गया, एक दिन पूर्व ही महिलाओ द्वारा मंदिर की साफ सफाई का कार्यक्रम रखा गया था।

 

यह भी पढ़ें 👉  "एनएचएम की समीक्षा में आयुक्त दीपक रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैनाती और टीकाकरण को प्राथमिकता दी"

 

 

कार्यक्रम मे मुख्यतः शंकर दत्त बोड़ाई जी,लीलाधर मठपाल, रत्न सिंह भाकुनी, रूप सिंह मनराल, हरीश सिंह मनराल,विनोद पाण्डेय,गुड्डू चौहान,प्रयागदत्त जोशी जी, वीरेंद्र सिंह रावत(बबलू भाई),महेन्द्र चौहान (छोटू), गीता उपाध्याय,गंगा बिष्ट, ज्योति पपने, चंपा उपाध्याय, लवली, वाशु ने सहयोग किया।