उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के अनुपालन में साईबर अपराध आॉनलाइन धोखाधडी और सोशल मीडिया घोटालों के सम्बन्ध में जीपीपी इण्टर कालेज की छात्राओं को किया जागरूक।

Spread the love

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के अनुपालन में साईबर अपराध आॉनलाइन धोखाधडी और सोशल मीडिया घोटालों के सम्बन्ध में जीपीपी इण्टर कालेज की छात्राओं को किया जागरूक।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पदाक

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में साईबर अपराध आॉनलाइन धोखाधडी और सोशल मीडिया घोटालों के सम्बन्ध में जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 22.02.24 को उ0नि0 ललित डंगवाल द्वारा जीपीपी इण्टर कालेज रामनगर में जाकर छात्राओं को साईबर अपराधों व आॉनलाइन धोखाधडी के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये बताया कि अपनी कोई निजी जानकारी(ओटीपी या बैंक डिटेल आदि) शेयर नही करनी है तथा किसी भी प्रकार के आनलाइन नौकरी, लाट्ररी आदि के लालच ना पडे।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन: लालकुआं पुलिस ने युवक को 4.10 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा

 

क्योकि जागरुक रहकर ही साईबर अपराध से हम बच सकते है । इसके अतिरिक्त साईबर अपराध से सम्बन्धित कोई फ्रॉड होता है तो तत्काल प्रभाव से अपनी सूचना साईबर टोल फ्री नम्बर 1930 पर दर्ज करायें । जिससे कि साईबर से सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जा सके।