उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“श्रेष्ठता का सम्मान: रामनगर की पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की  डॉ. कृष्णा भारती को एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया”

Spread the love

“श्रेष्ठता का सम्मान: रामनगर की पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की  डॉ. कृष्णा भारती को एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया”

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की 24 यू0 के0 गर्ल्स बटालियन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.)कृष्णा भारती को एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2023 से नवाजा गया। यह अवार्ड लेफ्टिनेंट भारती को एनसीसी निदेशालय देहरादून में एनसीसी दिवस समारोह के अवसर पर उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यो के लिए एडीजी मेजर जनरल अतुल रावत जी द्वारा प्रदान किया गया। डॉ.भारती की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का RIMC देहरादून में कैडेट्स को संबोधन: जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए ताकत और ज्ञान का विकास करें।

 

उनकी इस उपलब्धि पर 24 यू के गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मनोज कांडपाल,महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे एवं लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 'उत्तराखण्ड का लोक पुत्र प्रीतम भरतवाण' पुस्तक का विमोचन करते हुए जागर लोक संस्कृति उत्सव में की शिरकत"

बता दें कि लेफ्टिनेंट(डॉ.)कृष्णा भारती पीएनजी महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं तथा महाविद्यालय में 24यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा इकाई की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर है।