उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

हल्द्वानी नगर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र द्वारा थाना रामनगर का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण किया।

Spread the love

हल्द्वानी नगर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र द्वारा थाना रामनगर का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण किया।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पदाक

 

आज दिनांक 26 फरवरी 2024 को प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी द्वारा थाना रामनगर का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण किया गया।
☑️ सर्वप्रथम श्री अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा थाना रामनगर के सभी भवन, कर्मचारी बैरक व मालखाने का भ्रमण व निरीक्षण करवाया गया।
☑️ थाना कार्यालय / परिसर व भोजनालय में साफ सफाई अच्छी पायी गयी।
☑️आपदा के सभी उपकरणों को चैक किया गया तो रख-रखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
☑️ थाना में उपस्थित पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों ने शस्त्रों को खोला व जोडा गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द बनेगा विश्व भारती का गीतांजलि परिसर: अजय भट्ट।

 

 

 

☑️ थाना अभिलेखों को चैक किया गया। सभी में पूर्ण प्रविष्टि व रख रखाव सही पाया गया।
☑️ सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया तो माल मुकदमाती वाहनो का माननीय न्यायालय मे पैरवी कर निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
☑️ थाने पर प्राप्त होने वाली ऑनलाईन शिकायतों, अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों को चैक करने पर सभी प्रार्थना पत्र अध्यावधिक पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  जनसुनवाई में त्वरित न्याय: दिव्यांग पिंटू सागर को मिला नया ई-रिक्शा

 

 

 

☑️सभी अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। तथा सम्मेलन के दौरान सभी अधिकारियो/ कर्मचारीयो को बीट पुलिसिंग पर कार्य करने एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश दिये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  नदियों में इस वर्ष खनन चुगान कार्य शुरू करने से पहले सभी सम्बंधित औपचारिकता पूरी करें। जिलाधिकारी *

 

 

 

निरीक्षण के दौरान श्री भूपेन्द्र सिंह भण्डारी क्षेत्राधिकारी रामनगर, श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक , श्री मौ0 यूनुस व0उ0नि0 प्रथम, श्री मनोज नयाल व0उ0नि0 द्वितीय एवं समस्त चौकी प्रभारी / उपनिरीक्षकगण एवं समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे ।