उधम सिंह राठौर – सम्पादक
कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज व गर्जिया जोन की निम्न जवलंत समस्या के निवारण के समंध में समस्त गर्जिया गाइड्स ने उप निदेशक को ज्ञापन सोंपा।
1 –गर्जिया जोन के अंदर सफारी मार्गो की संख्या बढ़ाने के संबंध में।
2– गर्जिया जोन में शौचालय बनवाने के संबंध
3 – गर्जिया जोन में पर्यटकों /जिप्सियो के लिए गेट पर पार्किग के संबंध में।
4– गर्जिया गाइडों के लिए वर्दी, गाइडिग उपकरण दिलाने के संबंध में।
5 – परिचय कार्ड बनवाने के संबंध में।
6 – गर्जिया जोन में मई व जून के महीने वन्य जीवों के लिए पानी की उचित व्यवस्था के संबंध में।
7 – रिगोड़ा गेट पर गाइडों के बैठने के लिए गाइड हट बनाने या उचित व्यवस्था के संबंध में ।
8 – गर्जिया जोन में मिनी केंटीन बनवाने के संबंध में।
9 – बिजरानी नाइट स्टे में गाइडों के लिए मूलभूत आवश्यकताओ की उचित व्यवस्था कराने के संबंध में ।
10 – जिप्सी चालक द्वारा पार्क नियमों के उलघन करने पर दोषी पाए जाने पर चालक को बैन / करवाई होनी पर चाहिए क्योंकि चालक की गलती से गाइड को भी बैन कर दिया जाता है इसलिए गाइड के पक्ष सुनकर उचित करवाई की जाय जिससे चालक के चक्कर में गाइड को दोषी ना ठहराने के संबंध।
उपरोक्त बिंदुओ की ओर आप का ध्यान आकृष्ट करते हुई विनम्र निवेदन इस प्रकार है कि बिजरानी रेंज में काफी लम्बे समय से उपरोक्त समस्या का निवारण नही हो पाया है जिसकी जानकारी पूर्व में मौखित रूप से अवगत करायी गयी है। कई बार पर्यटकों द्वारा समस्याओं को सुधारने के लिए हमसे बोलते है की आप विभाग को बोलो वर्तमान में शौचालय के सम्बन्ध में पर्यटक द्वारा लिखित में भी सूचना दी है।
अतः महोदय से निवेदन है की उपरोक्त बिंदू एक(1) से बिंदू दश ( 10) तक की समस्याओं के निवारण कराने व उपरोक्त बिंदुओ के निराकरण में कितने दिन का समय लगेगा हमे लिखित में बताने की कृपा करें जिससे गाइडों व पर्यटकों को आ रही समस्या का निवारण समय से हो सके और साथ ही वन्य जीवों के लिए गर्जिया जोन में भरपूर पानी भी मिल सके ।
नेचर गाइड विनोद बुधानी ने बताया की हमने आज उप निर्देशक को ज्ञापन दिया जिसमे रिगोड़ा गेट(गर्जिया जोन) को वर्ष भर संचालित करने की बात पत्र के माध्यम से रखी विनोद बुधानी ने कहा की सरकार ने भी गर्जिया गेट को वर्ष भर संचालित की बात की थी और पूर्व में जब वीना अनुमति असुरक्षित तरीके से गेट चल रहा था तब गर्जिया जोन वर्ष भर चला वर्तमान में गर्जिया गेट विधिवत रिगोड़ा से संचालित हो रहा तो उपरोक्त गेट को जून तक चलाने की बात आ रही है जिससे स्थानीय लोगों के रोजगार पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। पार्क प्रशासन से एक सप्ताह में गेट को वर्ष भर खोले जाने की करवाई करने को बोला जिससे स्थानीय युवा/युवतियां रोजगार संरक्षण से जुड़ सके ।