उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“मताधिकार: एक सामाजिक प्रयास”

Spread the love

अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें: ललित मोहन

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर। अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें यह बात शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कुमाऊं मण्डलीय समन्वयक ललित मोहन पाण्डे ने कही। शिविर के पांचवें दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के कुमाऊं मण्डलीय समन्वयक ललित मोहन पाण्डे ने शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर स्थल जीजीआईसी रामनगर में रामनगर महाविद्यालय के स्वयंसेवियों के क्रियाकलापों, शिविर की गतिविधियों,भोजन एवं आवास तथा अन्य कार्यों का भलीभांति निरीक्षण किया। स्वयंसेवियों को उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024के सन्दर्भ में भी सम्बोधित किया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अपने आसपास के सभी स्थानीय लोगों को निर्वाचन में शत प्रतिशत प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वयंसेवियों को प्रेरित किया।इसके बाद स्वयंसेवियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं की मुलाकात: उभरते क्रिकेट खिलाड़ी आदित्य रावत का सम्मान"

 

 

जिला समन्वयक प्रो.जे.एस.नेगी ने शिविर के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुरेश चन्द्रा व स्वयंसेवियों को बधाई दी। इससे पूर्व स्वयंसेवियों द्वारा रामनगर के खताड़ी मौहल्ले में युवा एवं बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। बौद्धिक सत्र में अतिथि वक्ता मोहन पाठक ने कहा कि जैविक उत्पादों का उपयोग करके जीवन में मनुष्य स्वस्थ रह सकता है,और जैविक उत्पादों की कृषि करके आत्मनिर्भर भी बन सकता है जिससे रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने जैविक खेती के क्षेत्र में कैसे आत्मनिर्भर बना जा सकता है पर स्वयं सेवकों को सारगर्भित व्याख्यान दिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में युवती से दुष्कर्म, मुरादाबाद के युवक और तीन दोस्तों पर मुकदमा दर्ज

 

 

उन्होंने स्वयंसेवियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुरेश चन्द्रा ने जीव और प्रकृति के संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवी और प्रकाश चन्द्र आदि मौजूद रहे।मंच संचालन स्वयंसेवी जितेन्द्र सिंह रावत ने किया।