उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के वन कर्मियों की ओर से आयोजित ‘वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी”

Spread the love

“कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के वन कर्मियों की ओर से आयोजित ‘वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी”

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

आज दिनांक 05.02.2024 को सर्पदुली रेंज कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के वन कर्मियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय देवी चौड़ा मे वनाअग्नि सुरक्षा गोष्ठी श्रीमती दीपा शाह अध्यापिका की अध्यक्षता मे स्कूली बच्चों एवं गार्जियाँ पुलिस चौकी स्टाफ के साथ की गई l इस मौके पर स्कूली बच्चों को वनाअग्नि रोकथाम हेतु जागरूक किया गया और वनाअग्नि से होने वाले पर्यावरण नुकसान के बारे मे बताया गया और साथ ही मनुष्य और बाघ के सहजीवन के विषय मे अवगत कराया गया l

यह भी पढ़ें 👉  "शहीद स्थल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया माल्यार्पण, उत्तराखण्ड को साकार करने का वादा"

इस मौके पर श्रीमती लक्ष्मी सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय देवी चौड़ा, पुलिस आरक्षी नवीन पाण्डेय, पुलिस आरक्षी विक्रम कुमार, गार्जियाँ पुलिस चौकी, चन्दन सिंह वन आरक्षी, कु स्वाति वन आरक्षी सर्पदुली रेंज l