जरा हटके रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं स्टाफ द्वारा आमडण्डा गेट से सावल्दे चौकी तक किया फ्लैग मार्च ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 25.02.2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी, ढेला एवं सर्पदुली रेंज के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं स्टाफ द्वारा आमडण्डा गेट से सावल्दे चौकी तक फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों को वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया तथा व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही स्थानीय लोगो से वनाग्नि काल वर्ष 2023 के दौरान पूर्व की भांति सहयोग करने हेतु की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  31 जुलाई की मतगणना से पहले प्रशासन ने कसी कमर, 1580 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।

 

 

इसके अतिरिक्त वन क्षेत्र के निकट किसी बाहरी अथवा संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल उसकी सूचना स्थानीय स्टाफ को देने हेतु भी अनुरोध किया गया। इस दौरान फ्लैग मार्च में संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, ओमराज सिंह, भूपेन्द्र सिंह चौहान, गोविन्द बल्लभ जोशी, उपराजिक, नवीन पपनै, सरत सिंह बिष्ट, वन दरोगा, रविन्द्र कुमार कृष्ण चन्द्र पन्त, मोहन चन्द्र उप्रेती, वन आरक्षी तथा बिजरानी, सर्पदुली, ढेला रेंज के अधिकारी / कर्मचारियों व स्टाफ आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  2026 नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियाँ शुरू, समिति ने सीएम से की मुलाकात।