राखी के धागों में बंधी सामाजिक एकता की मिसाल”
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
*सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हुये मुस्लिम भाइयों ने हिन्दू बहिनों से बंधवाई राखी*
रामनगर। सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हुये मुस्लिम भाइयों ने अपनी हिन्दू बहिनों से राखी बंधवाकर इंसानियत को जिंदा रखा है। नगर के मोहल्ला बंबाघेर निवासी समाजसेवी डॉ. ज़फर सैफ़ी व पूर्व सभासद रूबीना सैफ़ी को आज उनकी हिन्दू बहिनों वंदना वर्मा, प्रिया वर्मा, प्राची शर्मा, सोनम मसीह के द्वारा राखी बांधकर भाई व बहिन के प्यार के इस त्योहार को मनाकर सामाजिक एकता व आपसी सौहार्द की मिसाल कायम की गयी है।