उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

डॉ ज़फर सैफी होम्यो गोरव अवार्ड से  हुए  सम्मानित।

Spread the love

डॉ ज़फर सैफी होम्यो गोरव अवार्ड से  हुए  सम्मानित।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

नैनीताल। आयुष मेडिकल एसोसिएशन विहार एवं केंट होम्योपैथी लेब्रोट्री के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल होम्योपैथिक सांइटिफिक सेमिनार का आयोजन होटल विक्रम विंटेज इन नैनीताल में किया गया। शनिवार को सेमिनार का उद्घाटन केंट होमयोपैथिक लेग्रोट्री, हाजीपुर के मैनेजिंग डाइरेक्टर उत्पल कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र नाथ मौर्य, चंदोला होम्योपैथिक काॅलेज के प्राचार्य डा. अजय विश्वकर्मा रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जल जीवन मिशन: मुख्यमंत्री ने की सख्त कार्रवाई, खराब गुणवत्ता पर जिम्मेदार नपेंगे, पौड़ी और पिथौरागढ़ की जल योजनाओं पर विशेष निगरानी के आदेश।

 

सेमिनार में नेशनल स्पीकर के बतौर मुख्य वक्ता लखनऊ से डा. गौरी शंकर, डा. निशांत श्रीवास्तव, डा. गौरव गुप्ता, जोधपुर से मनाली त्यागी, बिहार से डा. एमपी सिंह एवं डा. मोनिका गुप्ता ने सत्र को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति एक बहुत ही सरल एवं सुलभ चिकित्सा पद्धति है। डा. वीरेन्द्र नाथ मौर्य ने कहा कि आज के भाग दौड़ में जिंदगी में होम्योपैथ बहुत ही फायदेमंद चिकित्सा पद्धति है। केंट होम्योपैथिक लेव्रोट्री, हाजीपुर (बिहार) के मैनेजिंग डायरेक्टर उत्पल कुमार ने कहा कि आज देश के पीएम नरेन्द्र मोदी भी आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह की पहल पर समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं से कर रहा है लाभान्वित

 

 

सेमिनार की अध्यक्षता डा. प्रवीन कुमार प्रभात एवं संचालन एश्वर्या सिंह ने किया। सेमिनार में केंट होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल, हाजीपुर के डा. राकेश कुमार, इएडीएसएस की प्रिंसिपल साक्षी कुमारी, होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता डा. जफर सैफी, डा. शहजाद अंसारी, डा. अतीक वारसी, डा. नसीम अली, डा. संजु कुमारी, डा. एचके रंजन, डा. अर्चना कुमारी, डा. सुनिता कुमारी, डा. नित्यानन्द, डा. स्वेत रंजन, डा. मुन्ना सिंह, डा. अमित कुमार, डा. मनिषा यादव, डा. राजेश सिंह, डा. गौतम वर्मन, डा. आरसी भटनागर, पंकज कुमार सिंह को होमियो गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। का ज्योत्स्ना शर्मा सहित इस अवसर पर देशभर से आये होम्योपैथिक चिकित्सक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।