श्री बालाजी मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक हवन, शिव अभिषेक और आरती।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
कोसी घाट (29 जुलाई, मंगलवार):
पवित्र सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी के शुभ अवसर पर सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर, कोसी घाट में एक विशेष सामूहिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। यह आयोजन राहु-केतु से उत्पन्न विशेष कालसर्प दोष की शांति के उद्देश्य से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया।
अनुष्ठान की शुरुआत प्रातः 4:00 बजे सभी देवताओं के आवाहन और पूजन से हुई। इसके बाद भगवान शिव का विशेष जलाभिषेक किया गया, जो सावन मास में अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। कार्यक्रम में विधिवत हवन और दान का भी आयोजन हुआ। समापन सामूहिक आरती के साथ किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने एक साथ भाग लेकर आध्यात्मिक वातावरण को और अधिक पवित्र बना दिया।
मंदिर के महंत शुभम गर्ग ने बताया कि नाग पंचमी के दिन राहु-केतु जैसे ग्रहों से उत्पन्न विशेष दोषों की शांति के लिए यह दिन अत्यंत फलदायी माना गया है। उन्होंने बताया कि इस दिन किया गया पूजा-अनुष्ठान व्यक्ति के जीवन से संकटों का नाश करता है और सुख-शांति का मार्ग प्रशस्त करता है।
महंत जी ने अंत में सभी यजमानों एवं भक्तों के उज्जवल जीवन और संकटों से मुक्ति हेतु श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना की कि सभी को इस पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त हो।
इस अवसर पर मंदिर के समस्त सेवकगण और श्रद्धालु यजमान उपस्थित रहे।