उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की 79 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी नैनीताल इकाई की अंडर ऑफिसर श्रेया रावत का महाविद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।।

Spread the love

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की 79 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी नैनीताल इकाई की अंडर ऑफिसर श्रेया रावत का महाविद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रामनगर।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की 79 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी नैनीताल इकाई की अंडर ऑफिसर श्रेया रावत का महाविद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।अंडर ऑफिसर श्रेया रावत ने थल सैनिक शिविर-2023 में उत्तराखंड निदेशालय की ओर से शूंटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था जिसका आयोजन डीजी एनसीसी नई दिल्ली द्वारा किया गया था। रामनगर महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे ने अंडर ऑफिसर श्रेया रावत को पुष्पगुच्छ एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने खेलो मास्टर्स गेम्स के प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं

 

एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) डी.एन.जोशी ने बताया कि अंडर ऑफिसर श्रेया रावत एक होनहार कैडेट है जो सदैव कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन का पालन करते हुए निरंतर एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रही है। श्रेया रावत महाविद्यालय में बी.ए.तृतीय सेमेस्टर की छात्रा है।श्रेया ने पूर्व में भी आईडीएसएससी 2023 हेतु केरल में प्रतिभाग कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता हरेंद्र सिंह रावत एवं संगीता रावत अपने गुरु लेफ्टिनेंट (डॉ.)डी.एन.जोशी को दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

श्रेया की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे,एएनओ लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी व लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती, प्रो. जेएस नेगी, डॉ.सुमन कुमार, डॉ.योगेश चंद्र, डॉ.दीपक खाती,सीनियर अंडर ऑफिसर सूरज सिंह बिष्ट व रितिका रावत,अंडर ऑफिसर कार्तिक बिष्ट व सक्षम चौहान तथा सभी एनसीसी कैडेटों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*