उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज द्वारा लिविंग विथ टाइगर कार्यक्रम में बच्चो को किया जागरूक।

Spread the love

कार्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज द्वारा लिविंग विथ टाइगर कार्यक्रम में बच्चो को किया जागरूक।

 

उधम सिंह राठौर –  सम्पादक

रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज द्वारा सुंदरखाल व ढिकुली विद्यालय में बाल सखा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जिम कार्बेट नेशनल पार्क की टीम द्वारा बच्चों को लिविंग विथ टाइगर एवं वन क्षेत्रों में वन्यजीवों के साथ समन्वयन एवं सुरक्षा विषय पर एक कार्यक्रम में बच्चो को पर्यावरणीय संतुलन एवं वन्य जीवों विशेषतः बाघ से सुरक्षा एवं समन्वय पर विस्तारपूर्वक बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीसीएस परीक्षा में सफल युवाओं ने जताया सीएम धामी का आभार

 

 

सुरक्षा के उपाय बताये गये। वन विभाग की ओर से जितेंद्र नेगी व धर्मपाल सिंह नेगी द्वारा विद्यार्थियों को सुरक्षा हेतु अनेक टिप्स दिये गए। उन्होंने कहा कि बाघ हमारे दुश्मन नही बल्कि मित्र भी है। अपनी सुरक्षा के साथ साथ इनके संरक्षण के लिए सभी को जागरूक रहना होगा।इस दौरान जगदीश चन्द्र सिनियर इंचार्ज, दयालराम, वाचर), निखिल चौहान, मदन मोहन, राजेन्द्र कुमार, रोहित कुमार (वन आरसी), नागेन्द्र (वाचर/ ने बच्चों को जानकारियों दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 'उत्तराखण्ड का लोक पुत्र प्रीतम भरतवाण' पुस्तक का विमोचन करते हुए जागर लोक संस्कृति उत्सव में की शिरकत"

 

 

कार्यक्रम में बाल सखा प्रकाण्ण के समन्वयक दिनेश चन्द्र सिंह, सह समन्वयक रमेश विपट, कुन्दन लाल सी०वी० एस कांडपाल एवं 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सुरक्षा हेतु प्रतिज्ञा ली गई। कार्यक्रम का संचालन दिनेश चन्द्र सिंह ने किया।