उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रुबीना सैफी द्वारा आयोजित पांच निःशुल्क कैम्पों से स्थानीय जनता को बेहतर सुविधाएं:

Spread the love

रुबीना सैफी द्वारा आयोजित पांच निःशुल्क कैम्पों से स्थानीय जनता को बेहतर सुविधाएं:

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

सभासद रुबीना सैफी के मल्टी कैम्प का बड़ी संख्या में लाभ उठाया
रामनगर। पालिका सभासद रुबीना सैफी के द्वारा लगाये गये पाँच निःशुल्क कैम्पो में स्थानीय जनता को टीकाकरण, आधार कार्ड व सुकन्या योजना, आई व फिजियोथेरेपी कैम्प, फ्री सेनेट्री पेड कार्यक्रम का लाभ उठाया। जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सभासद रुबीना सैफी के प्रयासों से सम्पन्न हुये मल्टी कैम्प के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बम्बाघेर में लगे टीकाकरण कैम्प का शुभारंभ वार्ड सभासद रुबीना सैफी व वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मीनाक्षी अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  "नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नैनीताल में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित"

 

इस कैम्प में 20 बच्चों को विभिन्न आयु में विभिन्न रोगो से बचाव के टीके लगाए गए। टीकाकरण में आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका मीरा भारती, वैक्सीन प्रभारी सचिन बिष्ट, एएनएम दीपा देवी, आशा सुपरवाइजर निशात, आशा वर्कर सजदा बेगम, अनिता देवी, सीमा आर्या ने सेवाएं प्रदान की। इस मौके सभासद निवास पर लगे बहुउद्देश्यीय शिविर के अंतर्गत रामनगर पोस्ट ऑफिस के कैम्प में 5 साल तक के बच्चों 25 नये आधार कार्ड अपडेट किये गये, 15 नये आधार कार्ड बनाये गए व 3 सुकन्या योजना के खाते खोले गये। इस कैम्प में पोस्टमास्टर गुलज़ार हुसैन, हेमलता, शुभम पपनै, ललित पडलिया ने सेवाएं दी।

 

यह भी पढ़ें 👉  "दुग्ध संघ अध्यक्ष पर महिला ने लगाया दुष्कर्म और धमकी का आरोप, लालकुआं थाने में FIR दर्ज; SSP नैनीताल के निर्देश पर जांच शुरू"

 

निःशुल्क नेत्र शिविर में उत्तराखंड चेरिटेबल आई हॉस्पिटल के डॉ. नूर अहमद, ऑप्टोलॉजिस्ट उमेश कुमार, सहायिका शिवानी वैद्य के द्वारा 60 रोगियों का नेत्र परीक्षण करके रोगियों को दवाये व चश्मे उपलब्ध कराये गये। फ्री हेल्थ कैम्प में कमर,घुटने, गर्दन के दर्द व लकवे से पीडित 30 रोगोयो को फिसियोथेरेपिस्ट डॉ. मनोज कुमार के द्वारा थेरेपी का लाभ देते हुये मोजूद अन्य लोगो को विभिन्न बीमारियों से बचने के उपाय बताये गये। शिविर में हल्द्वानी से पधारी एनसीडब्ल्यूडीसी नामक एनजीओ की नेशनल सेकेट्री चम्पा त्रिपाठी, स्टेट चेयरपर्सन भावना बिष्ट के द्वारा महिलाओं व स्कूली छात्राओ को मासिक धर्म समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से समझाते हुये 120 महिलाओं व युवतियों को सेनेट्री पेड

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने थाना प्रभारी एवं विवेचकों के साथ 03 नये कानून के तहत आने वाली त्रुटियों की समीक्षा की।

 

के पैकेट फ्री बांटे गये। इस मौके पर डॉ. निकुंज अग्रवाल, डॉ. ज़फर सैफी, डॉ उमर सैफी, बंटी अरोरा, कामिल सिद्दीकी, अशरफ मंसूरी, मुमताज सब्बाग, कमल चौहान, फर्रुख इरम, आरसी जोशी, कैफ खान, आकिब पाशा, ख़बबाब पाशा, अली फरीदी, आकिब अंसारी, अल्फ़रिश कुरेशी, इकरा अब्बासी, मीनाक्षी रावत, वर्षा शर्मा, सुरेश राजपूत, विशाल रस्तोगी, चाँदनी, उषा शर्मा आदि मौजूद रहे।