उत्तराखंड रामनगर सियासत

बागी नेता नरेंद्र शर्मा पर हमला, बीजेपी के खिलाफ उठाए गंभीर आरोप

Spread the love

बागी नेता नरेंद्र शर्मा पर हमला, बीजेपी के खिलाफ उठाए गंभीर आरोप

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर नगर निकाय चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा पर हमला करने का मामला सामने आया है। शर्मा ने इस हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थकों पर लगाते हुए कहा कि यह हमला उन्हें चुनावी प्रचार से रोकने और उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को दबाने के लिए किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मीणा के कड़े निर्देशों का दिखने लगा असर* *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान में नशे के 02 बड़े तस्कर, होलसेल विक्रेता 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार*

नरेंद्र शर्मा का आरोप:
नरेंद्र शर्मा ने कहा, “बीजेपी सत्ता के नशे में चूर होकर चुनावी प्रचार में मेरी बढ़ती ताकत से घबराई हुई है। इस हमले का उद्देश्य मुझे और मेरे समर्थकों को डराना था ताकि मेरी आवाज़ को दबाया जा सके।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अब इस तरह की हिंसा का सहारा लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर कर रही है।चुनावी

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन सेनेटाइज: SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में व्यापक सत्यापन अभियान

माहौल में तनाव:
नरेंद्र शर्मा पर हुए इस हमले के बाद रामनगर नगर निकाय चुनाव का माहौल और भी गरमाया है। बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। अब यह देखना होगा कि इस घटना का चुनावी परिणामों पर क्या असर पड़ेगा और जनता इस पर कैसी प्रतिक्रिया देती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 609 अभ्यर्थियों को सौंपी नियुक्ति, रोजगार को मिली नई रफ्तार