उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा )ने लॉन्च किया YOUNG INDIA CHARTER 2023–24 हस्ताक्षर अभियान!

Spread the love

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा )ने लॉन्च किया YOUNG INDIA CHARTER 2023–24 हस्ताक्षर अभियान!

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर के छात्र –युवा हस्ताक्षर अभियान में शामिल होगें!
छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए यंग इंडिया चार्टर लॉन्च किया। जिसमे मोदी सरकार के 10 साल सत्ता में होने के बाद यंग इंडिया के युवाओं ने मोदी सरकार के लिए 10 सवाल किए हैं। जिसमे शिक्षा, रोजगार, निजीकरण, महंगाई के साथ साथ देश के वो तमाम सवाल है जिस कभी मोदी सरकार मुंह खोलने को तैयार नहीं है मोदी सरकार के लिए देश को हिन्दू मुस्लिम में बांट कर सरकार में बने रहना ज्यादा बड़ी उपलब्धि है यंग इंडिया के माध्यम से युवा सरकार से पूछ रहा है की शिक्षा कहा है? रोजगार कहा है? महंगाई पर रोक क्यू नही है? शिक्षा में फीस वृद्धि पर रोक क्यू नही है?इन सब सवालों से युवाओं को गुमराह करने के लिए भाजपा की मोदी सरकार लगातार युवाओं में हिन्दू मुस्लिम का जहर घोलने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशा मुक्ति अभियान – छात्रों को किया जागरूक

 

देश आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मुहाने पर खड़ा है पिछले दशक में देश के संसाधनों और सार्वजनिक संस्थाीदी सरकार का भयानक प्रभाव देखा है। हमने अपनी सार्वजनिक वित्त पोषित उच्च शिक्षा प्रणाली का क्रमिक क्षरण देखा है। इस तरह के बेशर्म हमलों के खिलाफ आइसा द्वारा मोदी सरकार के दस वर्षों ने लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने और आज के छात्र और युवाओं की मांगों को सामने रखने के लिए एक अभियान को प्रारंभ करते हुए आज दीपक बोस भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"

 

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आइसा नगर अध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा, इस अभियान के तहत आइसा छात्र संगठन मोदी सरकार के दस सालो की असफलताओ के बारे में छात्रों एवं युवाओं के बीच जायेगा।साथ ही मोदी सरकार के दस सालो के कामकाज एवं युवाओ की शिक्षा एवं रोजगार को लेकर की जा रही लापरवाहियो पर ध्यान आकर्षित करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन।

 

 

इस दौरान आइसा अध्यक्ष सुमित कुमार, नेहा आर्या, प्राची बंगारी, अमन कुमार, कुनाल सैनी, रेखा बाराकोटी, आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।