उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

कॉर्बेट में मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने को लेकर प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने

Spread the love

कॉर्बेट में मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने को लेकर प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर।
मानव–वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को लेकर कॉर्बेट प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के साथ जागरूकता अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वन ग्राम रिंगोरा में दिनांक 05 जनवरी 2026 को सम्पन्न हुई, जिसमें कॉर्बेट प्रशासन, रामनगर वन प्रभाग, स्थानीय ग्रामीण, नेचर गाइड एवं ईको विकास समिति के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब रामनगर: खेल, संस्कृति और सामाजिक गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा

बैठक में मानव–वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए सहयोग, जागरूकता, सुरक्षा एवं संरक्षण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से विभाग को हर संभव सहयोग देने की बात कही, साथ ही वन ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग भी रखी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री को विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

कॉर्बेट प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया कि मानव–वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा भविष्य में इस दिशा में और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में बिजरानी रेंज कॉर्बेट के अधिकारी नवीन चंद्र पांडे, मानसी, गेट इंचार्ज प्रमोद, सत्यवली, संतोष, रामनगर वन प्रभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, ईको विकास समिति रिंगोरा के अध्यक्ष नवीन, जिम कॉर्बेट नेचर गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बुधानी, समस्त रिंगोरा के नेचर गाइड एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दिया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए ₹ 160.54 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन

बैठक में उठाए गए सभी सकारात्मक बिंदुओं पर सर्वसम्मति व्यक्त की गई।