मारपीट के आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी न होने पर भडके लेखपाल
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
23 जुलाई से लेखपाल करेंगे प्रदेश व्यापी हड़तालः घिल्डियाल
तहसील लक्सर जनपद हरिद्वार में तैनात लेखपाल अंजु काम्बोज के साथ ग्राम प्रधान रौनिक व साथियों द्वारा 26 जून को की गयी अभद्रता व मारपीट के कारण उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के सदस्यों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रदेश महामन्त्री, तारा चन्द्र घिल्डियाल द्वारा प्रेस को जारी बयान में बताया कि लक्सर प्रकरण के सम्बन्ध में शासन को अवगत कराना दिया गया है कि यदि 22 जुलाई तक तहसील लक्सर के ग्राम प्रधान रौनिक व साथियों को गिरफ्तार नही किया जाता है तो 23 जुलाई 2024 से प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन कमलबन्द हडताल प्रारम्भ कर दी जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार की होगी।
गौरतलब है कि 11 जून 2024 को तहसील लक्सर में तैनात राजस्व उप निरीक्षक श्री अजु काम्बोज अवैध खनन के सम्बन्ध में सी०एम० हैल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की जाच हेतु गाम प्रतापपुर गये थे एवं स्थल पर प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से जानकारी करने पर ग्राम प्रतापपुर तहसील लक्सर के ग्राम प्रधान रौनिक व उनके साथियों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया है। श्री अंजु काम्बोज के साथ हुई अभद्रता एवं मारपीट के कारण सभी सदस्यों में अत्यधिक रोष व्याप्त है जिस कारण विवश होकर उत्तराखण्ड लेखपाल संघ शाखा जनपद हरिद्वार के सभी सदस्य द्वारा तहसील लक्सर में एकत्रित होकर दिनाक 18 जून 2024 से निरन्तर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है।
घिल्डियाल द्वारा बताया गया कि आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में उनके द्वारा अध्यक्ष राजस्व परिषद, प्रमुख सचिव राजस्व, आयुक्त एवं सचिव महोदय, राजस्व परिषद, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक हरिद्वार रेज, जिलाधिकारी हरिद्वार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को पत्राचार किया गया है। उत्तराखण्ड लेखपाल संघ क सभी सदस्यों में उक्त घटना के प्रति तीव्र आक्रोश व्याप्त है लेखपाल से मारपीट करने वाले ग्राम प्रधान सहित सभी आरोपी खुले आम घूम रहे है जिस कारण लेखपाल संघ के द्वारा निर्णय लिया है कि 22 जुलाई तक आरापी प्रधान व उसके साथियो की गिरफ्तारी न होने पर 23 जुलाई से प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन कमलबन्द हडताल प्रारम्भ कर दी जायेगी।