जरा हटके रामनगर

सभासद द्वारा लगभग 250 जोड़ी कपडे जरूरतमंद लोगो तक बच्चों और बुजुर्गो तक पहुचाये।

Spread the love

सलीम अहमद साहिलसंवाददाता

जहाँ ठंड अपना रूप बदल बदल कर जन मानस को परेशान कर रही है, वही समाज सेवा मे लगे ऐसे कई समाजसेवीयों को भी नई नई चुनौतीया दे रही है, इन्ही सब मे एक नाम शामिल है सभासद नगरपालिका रामनगर भुवन सिंह डंगवाल (पूर्व सैनिक) का जो आये दिन अपनें कामो से समाज सेवा से लोगो के दिलो मे अपनें घर बना रहे है, कभी गौ माता की सेवा तो कभी महिला सशक्तिकरण पर एनजीओ से सम्बन्ध स्थापित कर रोज नये कोर्स करवाना बाजार लगवाना।

यह भी पढ़ें 👉  *ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी* ● नैनीताल शहर में तल्लीताल में 06 बजे से ● हल्द्वानी शहर में 07 बजे से हल्द्वानी टीपी नगर मंडी क्षेत्र, हीरानगर, केंसर हॉस्पिटल तिराहा, मंगल पड़ाव में

 

 

कभी सफाई अभियान तो कभी निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप, अब सभासद का नया टारगेट है हर घर सर्दी मे मदद, कोई भी महिला, व्यक्ति, बच्चा, बूढा ठण्ड से या ठण्ड के प्रकोप से बीमार ना हो,पिछले सप्ताह सभासद द्वारा अन्य समाजसेवी संस्थाओ के साँथ मिलकर यह कार्य शुरू कर दिया गया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए सभासद द्वारा फ़ौजी कॉलोनी स्तिथ सायकालीन फुले बाई स्कूल को चलाने वाली अध्यापिका अंजलि रावत व सुमित के साँथ मिलकर सभी छोटे बच्चों को आवश्यक कपड़े बाँटे गए।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

जिसमे सभासद द्वारा लगभग 250 जोड़ी कपडे इन बच्चों और बुजुर्गो तक पहुचाये गए, जिसे पाकर सभी बहुत ख़ुश थे, सभासद द्वारा बताया गया जिन कपड़ो की हमें आवश्यकता नहीं होती या जिन्हे हम पुराना समझ इस्तेमाल नहीं करते ऐसे कपड़े भी कई गरीब परिवारों के लोगो के तन ढकने के काम आ जाते है, कपड़ा पुराना हो कोई बात नहीं बस फटा हुवा नहीं होना चाहिए, इसी के साँथ उनके द्वारा सभी शहरवासियो से अपील की गयी है, जिनके पास भी इस तरह के इस्तेमाल ना होने वाले कपडे हो वो हमसे संपर्क करे ताकि हम उन कपड़ो को जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाने मे सहयोग कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  *ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी* ● नैनीताल शहर में तल्लीताल में 06 बजे से ● हल्द्वानी शहर में 07 बजे से हल्द्वानी टीपी नगर मंडी क्षेत्र, हीरानगर, केंसर हॉस्पिटल तिराहा, मंगल पड़ाव में

 

 

यदि किसी को हमारे साँथ यह पुण्य काम मे भागीदारी करनी हो वह भी हमारे साँथ सहयोग कर सकता है, इस कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मनकरण आंनद द्वारा 500 जोड़ी कपडे देकर अपना सहयोग दिया गया, मनीष आर्य द्वारा 50 जोड़ी कपडे देकर अपना सहयोग दिया गया, अतुल मेहरोत्रा द्वारा बच्चों के लिए बिस्कुट देकर सहयोग किया गया, इनके अलावा स्तेशवरी रावत, विमला लकचोरा (अध्यापिका) द्वारा भी उन्हें सहयोग प्राप्त हुवा है।