सियासत रामनगर

निकाय चुनाव / लोकसभा चुनाव लड़ेगी आप प्रदेश उपाध्यक्ष एसपीएस रावत।

Spread the love

निकाय चुनाव / लोकसभा चुनाव लड़ेगी आप प्रदेश उपाध्यक्ष एसपीएस रावत।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

आम आदमी पार्टी रामनगर की बैठक पीरु मदारा कार्यालय में हुई, बैठक में *उत्तराखंड प्रभारी मा. प्रभारी श्री वीरेन्द्र कुमार गोयल जी (विधायक पंजाब ) व सह प्रभारी श्री रोहित महरोलिया जी( विधायक दिल्ली)* के कुमाऊं दौरे के बाद *”AAP Volunteer Maping 2023”* के बारे रामनगर विधानसभा में अलग-अलग क्षेत्रों के सेक्टर प्रभारियों की बैठक हुई जिसमें प्रत्येक लीडर को 200 वालंटियर अपने क्षेत्र से बनाने हैं ।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, कार्यक्षेत्र में पूरी लगन से काम करने का किया आह्वान

 

  रावत ने कहा कि *आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आगामी लोकसभा, नगर निकाय चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी* उन्होंने सभी कार्यकर्ता साथियों से कहा कि *जिस प्रकार से दिल्ली पंजाब में गरीब व्यक्तियों को भी अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल रही है ,रोजगार मिल रहा है* यह सब तब हो पा रहा है क्योंकि केजरीवाल जी ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी बनाई है। *आम आदमी पार्टी एक कट्टर देशभक्त और ईमानदार पार्टी है* इसीलिए दोनों राज्यों के लोग आज वहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार बना कर बहुत खुश हैं। रावत ने कहा कि आज जिस प्रकार से बरसात के मौसम में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हुई है भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसका जीता जागता उदाहरण कोटद्वार का *मालनपुल खनन* के गहरे गड्ढे की खुदाई के कारण टूट गया साडे 400 से ज्यादा सड़के अवरूध हो चुकी है तराई क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप है लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है प्रदेश में जिस प्रकार से डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड की जनता ने बनाई थी आज जनता निराश और अब अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  वाणिज्य विभाग द्वारा गुरु दिवस व्याख्यान माला के चतुर्थ संस्करण के अंतर्गत तृतीय ऑनलाइन व्याख्यान का हुआ आयोजन।

 

 

 

रावत ने अपने सभी साथियों से कहा कि कहीं भी आप जाने कोई बाढ़ की आपदा में गरीब परेशान हो तो तुरंत उन्हें बताने का कार्य करें हम हर संभव मदद करने का काम करेंगे। प्रदेश उपध्याक्ष एस पी एस रावत जी ने विस्तार में सभी क्रांतिकारी साथियों को राष्ट्रीय संयोजक देश के भविष्य केजरीवाल जी की नीतियों को बताया।

यह भी पढ़ें 👉  यू-प्रिपेयर’ परियोजना: उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य शुरू