उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“रामनगर में जीएसटी नोटिसों पर चर्चा: अधिवक्ताओं और अधिकारियों का समूह”।

Spread the love

रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ की एक बैठक सहायक आयुक्त मों० यासीर व राज्य कर अधिकारी मितेश्वर आनंद के साथ आयोजित की गयी।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पदाक

 

रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ की एक बैठक सहायक आयुक्त मों० यासीर व राज्य कर अधिकारी मितेश्वर आनंद के साथ राज्य कर कार्यालय छोई रामनगर में आयोजित की गयी, बैठक में अधिवक्ताओ व अधिकारिओ के बीच जीएसटी नोटिसो के सम्बन्ध में व्यापक चर्चा की गयी | व्यापारियों को आ रही सम्स्याओ का अधिकारिओ को अवगत कराया गया और उनके द्वारा नोटिसो का मोके पर ही निस्तारण किया गया |

यह भी पढ़ें 👉  कोसी बेराज के पास दुकान में पाया विशालकाय पायथन, 15 फीट लंबा अजगर जंगल में छोड़ा

 

 

साथ ही रामनगर क्षेत्र में बच्चो की शिक्षा को लेकर भी व्यापक चर्चा की गयी क्षेत्र के प्रत्येक बच्चे को पूर्ण रूप से शिक्षा दी जानी चाहिए कोई भी बच्चा शिक्षा से बंछित नही रहना चाहिए इसके माध्यम से भी सरोकारों की पैरवी करते अधिवक्ताओं नेने आपस में वार्ता की कि वच्चो को 14 वर्ष की जगह 18 वर्ष तक मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए तथा बच्चो इंटरमीडीयट तक सरकार की और से मुफ्त शिक्षा का प्रावधान किया जाना चाहिए ताकि बच्चे शिक्षा के माध्यम से स्वम के लिए रोजगार उपलब्ध करा सके | वर्तमान में रोजगार मिलना भी बहुत कठिन हो रहा है इसके लिए यह दायित्व हो कि बच्चे की शिक्षा पूर्ण हो बच्चो की इंटरमीडीयट की शिक्षा मुफ्त हो साथ ही बच्चो को हर साल क्लास प्रमोट किया जाये और उनके दुवरा दिए गये प्रति माह एग्जाम का आंतरिक मूल्याकन कर उनको क्लास प्रमोट किया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा से जुड़ सके और जो भी बच्चे शिक्षा से वंचित है उन्हें मुक्य धरा में लाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हंसी देवी और मंजु देवी को मिला प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ।

 

 

बैठक में रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष- एड० पूरन चंद पाण्डे, सचिव- एड० मौ० फ़िरोज़ अंसारी, एड० प्रियंका अग्रवाल सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।