जरा हटके रामनगर

माननीय जज साहब सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता एक विथिक शिविर का आयोजन किया गया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

आज ग्राम शिवलालपुर पाण्डेय मे माननीय जज साहब सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता एक विथिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विथिक सहायता द्वारा गरीबी उन्मूलन व लोगों को विथिक प्रक्रिया से अवगत कराया गया जिसमें एडवोकेट ललित मोहन तिवारी, जीवन सत्यावली ने लोगों को जगरूक किया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुनीता रानी कनौजिया और संजय कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  क्यारी गांव में फिर लहराया नवीन सती का परचम, विनोद बुधानी को 20 वोटों से हराया🔸