पंजाब क्राइम

आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के चार सदस्यों ने नहर मे लगाई छलांग गोताखोरों की मदद से पिता व बड़ी बेटी को निकाल लिया गया।

Spread the love

आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के चार सदस्यों ने नहर मे लगाई छलांग गोताखोरों की मदद से पिता व बड़ी बेटी को निकाल लिया गया।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

पंजाब के पटियाला में आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के चार सदस्यों ने भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। मां और आठ महीने की बेटी बह गई है लेकिन राहगीरों ने गोताखोरों की मदद से पिता व बड़ी बेटी को निकाल लिया। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। बड़ी बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे समाना के सिविल अस्पताल से पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद में चलाया गया बृहद ई-रिक्शा एवं टैम्पो चैकिंग अभियान* *ताबड़तोड़ कार्यवाही, 108 ई रिक्शा/टैम्पो चालकों पर कार्यवाही, 12 हुए सीज, जुर्माना जमा*

 

 

समाना के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन चरना राम (36) निवासी गांव मरोड़ी ने पुलिस को बताया कि वह ट्रकों की बॉडी लगाने का काम करता है। काफी समय से घर में पैसों की तंगी चल रही थी। कुछ समय पहले एक सड़क हादसे में उसकी बाजू टूट गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक बाजू में रॉड डाली जानी है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह इलाज नहीं करा पा रहा था। इससे परेशान होकर परिवार समेत आत्महत्या करने का फैसला लिया।

शुक्रवार शाम को वह अपनी पत्नी कैलो देवी (30) व दोनों बेटियों जसमीन कौर (5 साल) और जैसलीन कौर (आठ माह) को साथ लेकर गांव ननहेड़ा के पास बाइक पर पहुंचा। किनारे पर बाइक खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी। चरना राम ने बताया कि उनका एक नौ साल का बेटा भी है, जो उस समय घर पर नहीं था। इसलिए वह उसे अपने साथ नहीं ला सके। पुलिस के मुताबिक गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।