जरा हटके राजनीति

दाबका नदी के गेट का खनन चुगान कार्य के लिए किया शुभारंभ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

रामनगर – दाबका नदी में खनन चुगान का शुभारंभ कर दिया गया है। बुधवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट,डीएफओ प्रकाश आर्या, डीएलएम धीरेश बिष्ट ने दाबका के खनन निकासी गेट पर फीता काट कर खनन चुगान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पहले दिन खनन की कोई भी गाड़ी उपखनिज उठाने को नहीं आ सकी। डीएलएम धीरेश बिष्ट ने बताया कि दाबका में खनन उठान की तैयारियां पूरी करने के बाद खनन के लिए दाबका को खोला गया है। बताया कि अब तक तीन वाहनों को ही पंजीकृत किया गया है। बताया कि कोसी व दाबका नदी में तीन हजार से अधिक वाहन संचालित होते हैं। दाबका में तीन सौ से अधिक वाहनों को पंजीकरण किया जाता है। तीन वाहन स्वामी ही पंजीकरण कर सके है। बताया कि पहले दिन भी तीन वाहनों में से किसी ने भी दाबका में एंट्री नहीं की हैं। एआरटीओ ने बताया कि अब तक 107 वाहनों को मानकों के अनुसार रिलीफ किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विदेश संपर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

 

 

 

अधिकारियों के अनुसार दाबका के बाद जल्द ही अब कोसी नदी को भी खनन के लिए खुलवाया जाना हैं। तहसीलदार विपिन चंद्र पंत, बेलपडाव रेंज के वनक्षेत्राधिकारी विजेन्द्र अधिकारी,वन निगम के कर्मचारी व खनन कारोबारी कमल पांडे, हरीश फर्त्याल, ठाकुर बिष्ट मौजूद थे।