रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
आज दिनांकः 08 दिसम्बर 2022 को श्रीमान धन्नजय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक / महानिदेशक महोदय द्वारा पूर्वान्ह में नव निर्मित गर्जिया जोन, कार्बेट टाइगर रिजर्व का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान उक्त जोन के वन मोटरमार्गे एवं पर्यटकों हेतु जो भी सुविधाऐं की गयी है उन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। जो भी वहाँ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे उनको वन एवं वन्यजीवों तथा पर्यटकों से उचित अनुशासन बनाने हेतु निर्देशित किया गया। उसके उपरान्त अपरान्ह में धनंजय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक / महानिदेशक महोदय द्वारा वानिकी प्रशिक्षण एवं कौशल विकास तथा वन प्रबन्धन एवं अनुसंधान, देहरादून के द्वारा कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ में निरीक्षण किया गया। वन आरक्षी प्रशिक्षण 2022 (द्वितीय सत्र) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें विभिन्न वन प्रभागों के 29 वन आरक्षियों को महोदय के द्वारा सम्बोधित किया गया तथा वन आरक्षियों के ड्रील का अवलोकन किया गया।
इस दौरान श्रीमती शालीनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ उप प्रभाग के द्वारा कॉर्बेट नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वाइल्ड लाईफ ट्रेनिंग एण्ड नेचर गाईडिंग, कालागढ़ से सम्बन्धित प्रिजेन्टेशन तथा श्री जयवेन्द्र साहनी, प्रशिक्षु वन आरक्षी के द्वारा सिल्विकल्चर पर प्रिजेन्टेशन का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके बाद प्रमुख वन संरक्षक महोदय के द्वारा मुख्य भवन एवं छात्रावास भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री अमित ग्वासीकोटी, पार्क वॉर्डन, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल) हरीश नेगी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग, लैन्सडाउन, विकास रावत, वन क्षेत्राधिकारी, सोनानदी रेंज, राकेश कुमार भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ़ रेंज, इन्दर सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी, कॉर्बेट नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वाइल्ड लाईफ ट्रेनिंग एण्ड नेचर गाईडिंग, कालागढ़, कमलेश रावत, उप राजिक एवं हरीश चन्द्र सुन्दरियाल, वन दरोगा कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
सत्येन्द्र सिंह गुसाई, बहादुर सिंह बिष्ट, प्रवीण लाल शाह व कुशाल सिंह रावत, संकाय सदस्यों के द्वारा भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।