बागेश्वर उत्तराखंड राजनीति

बीजेपी ने किया बागेश्वर उप चुनाव फतह, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास जीती।

Spread the love

बीजेपी ने किया बागेश्वर उप चुनाव फतह, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास जीती।

 

उधम सिंह राठौर  -प्रधान संपादक

बागेश्वर

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को करारी शिकस्त दी है. पार्वती दास ने कांग्रेस नेता को 2810 मतों के अंतर से हराया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देशन में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई 07 किलो से अधिक चरस के साथ 05 तस्कर गिरफ्तार

 

 

बीजेपी ने किया बागेश्वर उप चुनाव फतह, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को मिले 32466 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को मिले 30145 वोट, तीसरे नंबर पर नोटा को मिले 1232 वोट।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ रोडवेज की बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर हादसे में महिला हुई घायल

 

 

यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन कुमार 838, एसपी पार्टी भगवती प्रसाद 626, उपपा भगवती कोहली 263, बीजेपी में 2321 वोटों से हुई विजय