पौड़ी उत्तराखंड जरा हटके

दो दिवसिय धुमाकोट में महाकौथिग मेले का धूम धाम से हुआ समापन।

Spread the love

दो दिवसिय धुमाकोट में महाकौथिग मेले का धूम धाम से हुआ समापन।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

धुमाकोट (पौड़ी) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्री फाउंडेशन के द्वारा महाकौथिग मेले आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य मकसद पर्यटन, संस्कृति, और रोजगार को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम मे शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्र मे काम कर रहे लोगो को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।

 

 

ट्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में, क्षेत्र की दर्ज़नो माहिलाओ, मंगलदलो व लड़कियो ने प्रतिभाग किया। बढ़िया प्रदर्शन करने वालो में सजीव नेगी, महीपाल रावत, दबल सिंह, देवेंद्र सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह नेगी, पिर्यनसी ध्यानी, प्रियंका बिष्ट, मनीषा रावत, दर्शन सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र नेगी को बी एम फाउंडेशन द्वारा ट्रॉफी एवं धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान की

 

 

मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र अदाली गांव की आनंदी देवी रही जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष की है उन्होंने रैंप वॉक किया, साथ ही साथ पहाड़ की लड़कियों ने विभिन्न तरीके की वेशभूषा मे रैंपवॉक कर अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया।वही मसहूर गायक सौरभ मैथानी के सुरीले गीतों पर जनता खूब झूमी। वही यहां पर कई तरीके के रोजगार मेले भी लगे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाह से नाराज भाई ने गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या की, बहनोई पर भी जानलेवा हमला

 

 

 

 

वाध्य यंत्रो को बढ़ावा देने के लिये मंच पर महिपाल रावत ने दासो को नए ढोल दमो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सोमपाल सिंह नेगी, कुलदीप रावत, आदि दर्ज़नो लोग उपस्थित रहे।