जरा हटके पिथौरागढ़

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा जनपद के 08 विकासखंडों हेतु 08 स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।

Spread the love

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा जनपद के 08 विकासखंडों हेतु 08 स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

पिथौरागढ़। जनपद को स्वच्छ एवम कूड़ा मुक्त करने की कवायत अब तेज हो गई है इसी क्रम में आज जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा जनपद के 08 विकासखंडों हेतु 08 स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये वाहन जनपद के 08 विकासखंडो में जाकर स्थानीय जनता को गीले एवम सूखे कूड़े के उचित निस्तारण के बारे जानकारी देकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसएसपी मंजुनाथ टी०सी० ने किया सामूहिक गान का आयोजन*

 

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को कूड़ा मुक्त करना उनकी प्रथम प्राथमिकताओं में है। जिस हेतु इन स्वच्छता वाहनों को जनपद के विकासखंडों हेतु स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत रवाना किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 25 साल: अब विकास और आत्मनिर्भरता की नई उड़ान — सीएम धामी

 

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, परियोजना प्रबंधक स्वजल दिनेश सिंह, वीडीओ बिण नरेंद्र खोलिया, वीडीओ मूनाकोट आशा मेहता, रिप के परियोजना प्रबंधक प्रदीप आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत का रामगढ़ में निरीक्षण — वन पंचायत भूमि पर होटल निर्माण की जांच के आदेश

जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़