जरा हटके नैनीताल रामनगर

विनोद बुधानी को बनाया गया निर्विरोध अध्यक्ष।

Spread the love

विनोद बुधानी को बनाया गया निर्विरोध अध्यक्ष।

 

 

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

आज गर्जिया जोन में कार्यरत नेचर गाइडो के द्वारा बैठक कर गर्जिया जोन में एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमें निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए विनोद बुधानी का चयन किया गया और सचिव उर्मिला बेलवाल और कोषाध्यक्ष हरि शंकर देव को चुना गया । एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य रोजगार व कंजर्वेशन में सहयोग करना है। एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद बुधानी ने बताया की पूर्व में जब असुरक्षित सफारी जोन संचालित किया जा रहा था तब गर्जिया जोन की मानसून सत्र में आमडंडा से संचालित किया गया था पिछले मानसून सत्र में वर्तमान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निर्देशक महोदय ने बताया की गर्जिया जोन की अनुमति नही है।

यह भी पढ़ें 👉  जनसुनवाई में त्वरित न्याय: दिव्यांग पिंटू सागर को मिला नया ई-रिक्शा

 

 

30 जून को गर्जिया जोन को बन्द पर स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष

इसलिए उपरोक्त जोन को बंद कर दिया जिसके उपरांत गर्जिया जोन के गाइडों ने कॉर्बेट निर्देशक धीरज पांडे जी मुलाकात की जिस पर कॉर्बेट निर्देशक द्वारा गर्जिया गेट को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए NTCA को प्रस्ताव भेजा जिसको एनटीसीए द्वारा अनुमति दी गई। जो अभी तक विधिवत गर्जिया जोन विधिवत रिगोड़ा से संचालित किया जा रहा है एसोसिएशन अध्यक्ष ने जानकारी दी की गर्जिया जोन को वर्ष भर खोले जाने के माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा भी की गई थी और गर्जिया जोन कॉर्बेट पार्क का पहला जोन है जिसमे महिला गाइड भर्ती है। लेकिन एक पत्रिकारिता के माध्यम से जानकारी में आया की गर्जिया जोन को 30जून को बंद करने की खबर प्रकाशित हुई थी जिससे सभी गर्जिया जोन से जुड़े स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष है।

यह भी पढ़ें 👉  कोटाबाग गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद।

 

 

गर्जिया जोन को वर्ष भर खोलने के लिए बहुत जल्दी निर्देशक धीरज पाण्डे जो को ज्ञापन दिया जाएगा और विधिवत वर्ष भर खोलने की करवाई अगर पार्क प्रशासन द्वारा नही की गई तो इसकी सूचना व मुलाकात छेत्रीय विधायक रामनगर व उत्तराखंड सरकार को दी जाएगी विनोद बुधानी ने बताया किसी भी प्रकार से स्थानीय युवा/ युवतियां के रोजगार का हनन नहीं होने दिया जाएगा।जबकि एनटीसीए की गाइडलाइन भी है की मानसून में बफर जोन में सफारी की जा सकती है और गर्जिया जोन बफर जोन में भी आता है।