केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रामनगर को आपदा मद से गर्जिया से बेतालघाट मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण किए जाने के दिये निर्देश ।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रामनगर को आपदा मद से गर्जिया से बेतालघाट मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण किए जाने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि स्थानीय लोगों व विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि गर्जिया से बेतालघाट तक मोटर मार्ग जगह-जगह से देवीय आपदा से क्षतिग्रस्त हो गई है और इस मार्ग में घूघतीधार, अमेल, कटीमी गाजर, विषगुली एवं बेतालघाट सहित अन्य ग्राम पंचायत पड़ते हैं और लगातार भूस्खलन की वजह से एकाएक यह मार्ग बंद होने से ग्राम वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भट्ट ने बताया उनके द्वारा अधिशासी अभियंता रामनगर को बताया गया है कि उपरोक्त सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जो कि गंभीर विषय है लिहाजा वर्तमान में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क बनाये जाने के निर्देश भी दिए गए हैं लिहाजा उपरोक्त सड़क का पुनर्निर्माण कार्य आपदा मद से करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।