जरा हटके नैनीताल

अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में ईज ऑफ डुईंग के अन्तर्गत यूजर फील्डबैक डेटा में सुधार हेतु जनपद के नोडल अधिकारियों तथा उपयोगकर्ताओं के साथ कार्यशाला का आयोजन किया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – सम्पादक

जिला उद्योग केन्द्र सभागार हल्द्वानी में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में ईज ऑफ डुईंग बिजनेस (ईओडीबी) एवं ईज ऑफ लीविंग (ईओएल) के अन्तर्गत यूजर फील्डबैक डेटा में सुधार हेतु जनपद के नोडल अधिकारियों तथा उपयोगकर्ताओं के साथ कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए  जोशी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य उद्योग और आंतरिक व्यापार (डीपीआईआईटी) द्वारा साझा किये गये दिशा-निर्देशों और मापदंडों के अनुसार प्राधिकृत उपयोगकर्ताओं से प्राप्त वास्तविक फीडबैक के आधार पर राज्य का मूल्यांकन किया जाना है। उन्होंने कहा शासन के निर्देशों पर ईज ऑफ हुईंग बिजनेस और सिंगल विंडो सलाहकारो की टीम द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से यूजर फीडबैक डेटा में सुधार हेतु सिंगल विंडों एक्ट के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही ऑनलाईन सेवाओं का प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  "एनएचएम की समीक्षा में आयुक्त दीपक रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैनाती और टीकाकरण को प्राथमिकता दी"

 

 

अपने सम्बोधन में प्रीतम तिवारी एवं अंकुर वत्स द्वारा बताया कि उद्यमियों को जनपद में सुविधाओं का लाभ सरलता से मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि सिंगल विंडों व्यवस्था पर समस्त विभागीय नोडल अधिकारियों को विभागवार जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।

 

महाप्रबन्धक उद्योग सुनील पंत ने बताया कि सम्बन्धित विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों पर जागरूकता पैदा करने और संवेदीकरण के उद्देश्य से अयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला राज्य सरकार को फीडबैक में सुधार करने में मदद करेगा तथा उद्योग तथा राज्य के नागरिकों को सर्वोत्तम विवरण की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिये उपयोगी होगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

कार्यशाला में सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह, निदेशक विद्युत सुरक्षा पीएस अधिकारी, कोषाधिकारी हेम काण्डपाल, अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त राज्य कर कमल किशोर जोशी के अलावा अध्यक्ष हिमालयन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स आरसी बिन्जोला, संयुक्त सचिव मलय त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी एवं अनेक उद्यमी उपस्थित थे।