उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

s3 *ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान*

Spread the love

..
s3 *ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान*

रोशनी पांडे प्रधान सम्पादक

टीम द्वारा भूमियाधार के पास वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें आज भूमियाधार की पहाड़ियों में हमारी टीम द्वारा देवदार ,बाज़ , पांगड़, तेजपत्ता , पुतली के 15 वृक्ष लगाए गये हम लोगों द्वारा आज तक करीब 3105से उपर पेड़ लगाये जा चुके हैं.. । हमारा ये अभियान पूरी बरसात चलता रहेगा । आप लोगो से निवेदन है कि इस बरसात ज़्यादा से ज़्यादा वृक्ष लगाये और हो सके तो इस मुहिम में हमारा साथ दें । और जो लोग हमे पेड़ देना चाहते है वो हमसे संपर्क कर सकते है ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने 167 करोड़ की विकास योजनाओं को दी मंजूरी, सड़कों से लेकर गंगा कॉरिडोर तक तेज़ होंगे काम

 

 

आज के अभियान के लिए दरबान सिंह गेड़ा जी द्वारा हमारी टीम को 100 पेड़ दिये गये. जिसके लिये पूरी टीम की तरफ से उनको आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर के 8 खिलाड़ी राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

 

 

आज के अभियान मेंs3 ग्रीन आर्मी की टीम से  गोविंद प्रसाद तनुज आर्य। सुरेश चंद्रा राजेन्द्र प्रसाद रवि कुमार ओर नैनीताल हाईकोर्ट से.. सुनिल कुमार पान सिंह सन्जय नेगी सुर्वीन सिह चोहान
और भूमिधार के स्थानीय लोग मौजूद रहे .

यह भी पढ़ें 👉  युवक से मारपीट केस ने पकड़ा तूल, भाजपा कार्यकर्ताओं का कोतवाली घेराव