उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

परिवहन विभाग का प्रवर्तन अभियान: 67 वाहनों का चालान, 9 वाहन सीज”

Spread the love

परिवहन विभाग का प्रवर्तन अभियान: 67 वाहनों का चालान, 9 वाहन सीज”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 67 वाहनों के चालान व 09 वाहन सीज
आज परिवहन विभाग की प्रवर्तन दलों के द्वारा जनपद के अंतर्गत विभिन्न मार्गों पर चेकिंग करते हुए 67 वाहनों के चालान किए गए और 9 वाहन सीज किए। सीज वाहनों में पिकअप, ऑटो, ई रिक्शा सम्मिलित है ।

यह भी पढ़ें 👉  "रामनगर में रणजीत रावत का फूट पड़ा आक्रोश: बोले – यह सरकार देश नहीं, अडानी का बिजनेस चला रही है; स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से हो रही है 'स्मार्ट लूट'"

 

 

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी  जितेंद्र सिंघवान, परिवाहन अधिकारी श्री विमल उप्रेती,  प्रमोद कर्नाटक के द्वारा हल्द्वानी- नैनीताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी मार्ग पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए परमिट व पंजीयन शर्तों का उल्लंघन, फिटनेस, टैक्स, रिफ्लेक्टर, सीट बेल्ट, हेलमेट , ओवरसाइज माल का परिवहन , लाइसेंस, नो पार्किंग आदि के अभियोग में टैक्सी, मैक्सी ,ई रिक्शा, ऑटो , टैक्सी बाइक, पिकअप ,बस, ट्रक आदि वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक  रामचंद्र ,देव सिंह,  गिरीश कांडपाल  नंदन रावत  चंदन सप्याल,अरविंद सिंह,  अनिल कार्की व  महेंद्र कुमार आदि सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी: मोदी सरकार के फैसले से दहलेगा पाकिस्तान"