*अपने को दिव्यांग बताने वाले दीपक सुयाल की वायरल वीडियो ने खोली पोल,।
दिनांक 26.09.2024 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार के नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दीपक सुयाल नामक व्यक्ति द्वारा पुलिस महानिदेशक से मिलने को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ जोर जबरदस्ती व झड़प का एक वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा था, जिसमें वह खुद को दिव्यांग बता रहा था।
शोसल मीडिया के दौर में सच्चाई छुप नहीं सकती, कुछ ही देर बाद शोसल मीडिया में एक और वीडियो वायरल होने लगी जिसमे दीपक सुयाल नाम का उक्त युवक स्कूटी से फर्राटे भरते हुए तथा बिना किसी सहारे के तेज चलता हुआ नजर आ रहा है।
इस तरह वायरल वीडियो ने दीपक सुयाल के दिव्यांग होने के झूठे दावे की पोल खोल कर रख दी।