अतिक्रमण और जलभराव की समस्याओं पर प्रशासन सख्त, जिलाधिकारी ने दिए स्पष्ट निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 20 जून 2025 (सू.वि.)
मानसून से पूर्व जनपद नैनीताल प्रशासन ने रकसिया एवं देवखड़ी नालों में अतिक्रमण को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को कैंप कार्यालय, हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें मानसून के दौरान संभावित जन-धन हानि से बचाव तथा नालों में जल प्रवाह को सुचारु बनाए रखने पर गहन मंथन किया गया।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतीप बिष्ट, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह, नगर निगम के पार्षदगण, आवास विकास के निवासी, तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
उपजिलाधिकारी ने जानकारी दी कि विगत वर्षों में नालों पर अतिक्रमण एवं अनियोजित निर्माण कार्यों के चलते भारी बारिश के समय जल निकासी बाधित हुई है, जिससे नागरिकों को गंभीर असुविधा एवं हानि का सामना करना पड़ा। रकसिया और देवखड़ी नालों की स्थिति को लेकर हाल ही में सर्वेक्षण कर अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं तथा नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
स्थानीय प्रतिनिधियों ने मांग की कि नोटिस पाने वालों को उचित दस्तावेज प्रस्तुत करने व अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हर पक्ष को न्यायोचित अवसर दिया जाए और फैसला अभिलेखीय सत्यापन व स्थलीय निरीक्षण के बाद ही लिया जाए।
📌 तय की गई चरणबद्ध कार्ययोजना:
-
23–29 जून: संयुक्त विभागीय कैम्प द्वारा दस्तावेज आमंत्रण
-
29 जून–10 जुलाई: अभिलेखीय जांच व श्रेणीवार सूची तैयार
-
10–25 जुलाई: स्थलीय निरीक्षण व दस्तावेज सत्यापन
-
25 जुलाई–1 अगस्त: सुनवाई के बाद विभागीय कार्रवाई
-
द्वितीय सप्ताह अगस्त: अंतिम समीक्षा बैठक व कार्यवाही
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ऐसे अतिक्रमण जो नालों के मध्य स्थित हैं या खतरा उत्पन्न कर सकते हैं, उन्हें तत्काल चिन्हित कर मुनादी कर हटाया जाए। साथ ही, सभी विभागों को समन्वय के साथ समयबद्ध कार्रवाई कर मानसून से पहले जनसुरक्षा के सभी उपाय पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।