रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के ईको क्लब के छात्रों ने इस मानसून 500 पौधे लगाने की पहल की थी। ईको क्लब की प्रमुख डॉ० फरहा खान के नेतृत्व में छात्रों ने अपने समर्पण और जागरूकता के साथ इस लक्ष्य को पार करते हुए 600 पौधे लगाए। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और छात्रों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना था। रिटायर्ड कर्नल अनिर नायर, निदेशक, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए, इसका समर्थन किया और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि यह छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील भी बनाएगी।
इस वृक्षारोपण अभियान में एनसीसी प्रमुख रजत बेलवाल, एनसीसी कैडेट दिव्यांशु, अमित, भावना, आशीष, दिव्या पांडेय, हिमांशु धामी, संदीप, सौरभ, मानसी परिहार, प्रियांशु, सुजल, युवराज, कमल, अरिश, विजय, गुरजीत सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। सभी ने कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाए और पेड़ों के महत्व पर चर्चा की। इस पहल को कॉलेज प्रशासन और स्थानीय समुदाय का भी पूरा समर्थन मिला, जिससे इस कार्य की व्यापक सराहना हुई।